ओछिनापारा में समर क्लास का आयोजन पेंटिंग का ज्ञान व्यावसायिक शिक्षा है: दिनेश पाण्डेय
रतनपुर— ग्रीष्म कालीन अवकाश में भी विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए शिक्षक दिनेश पाण्डेय ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा में समर क्लास लगाकर पेंटिंग सीखाने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि पेंटिंग भी व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आता है।आप पेंटिंग सीखकर धन भी कमाकर रोजगार पा सकते हैं। आमंत्रित पेंटिंग शिक्षक यागवेन्द्र डिक्सेना सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ी ने पेंटिंग की मूल बातों को अच्छे से बताया और प्रयोग कर सिखाया। बढ़िया पेंटिंग सीखकर बच्चों के चेहरे खिल गए। ज्ञात हो कि शिक्षक दिनेश पाण्डेय वर्षभर बच्चों के प्रति समर्पित रहकर नवाचार, मोबाइल,योग, पर्यावरण संरक्षण, साहित्य व सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम भी कराकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करते रहते हैं। पेंटिंग सीखने वाले बच्चों में मानसी,युक्ति,मीठी,कोमल, वेदिका, प्रज्ञान, उर्वशी एवं अन्य बच्चे शामिल रहे।इस समर क्लास में अतिथि के रूप में उपस्थित पालक पुष्कर भारद्वाज ने शिक्षक दिनेश को साधूवाद देते हुए बच्चों को मन लगाकर सीखने को कहा।