Uncategorized

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन द्वारा पक्षियों के लिए छत पर पानी की व्यवस्था की गई भीषण गर्मी को देखते हुए

गर्मियों के दिनों में सबसे ज़्यादा समस्या जीवजंतुओं पक्षियों को पानी को लेकर होती है ओर मनुष्य तो अपनी व्यवस्था कर लेता है पर इस बेजुबान पक्षियों को बहुत समस्या होती है इस वजह से मौत तक हो जाती है इस वजह से फाउंडेशन के तरफ से छत पर पानी भर के रखा गया है ताकि इन प्यारे पक्षियों की प्यास बुझ सके ओर आप सब से अपील है कि इस मुहिम का हिस्सा बने और पक्षियों को मरने से बचाया जा सके इंसमे फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि ना इंसमे पैसा लगना है बस घर के बाल्टी बर्तन या जो भी जिसमे पानी राह सके उसमे आप छत पर पानी रख दे ताकि पक्षियों को मारने से रोका जा सकता है ये तब सम्भव है जब सब यैसा करे अपील श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन

Related Articles

Back to top button