छत्तीसगढ़
हुनरबाज युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब से जोडऩे प्रदेश का दौरा करेंगे देवेन्द्र यादव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/devendra-yadav.jpg)
भिलाई। युवा विधायक देवेन्द्र यादव जो कि राजीव युवा मितान क्लब के नोडल भी है ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की यह महती योजना है कि हर क्षेत्र में हुनर वाले युवा सरकार से जुड़े। बदले में सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसी क्रम में मैं पूरे प्रदेश का दौरा करूंगा और जो अपनी अपनी अलग अलग विधाओं में जो हुनर वाले युवा है, उनको जोडऩे का कार्य करूंगा क्योंकि प्रदेश के युवाओं मे ंगजब का टैलेंट है। मेरा प्रयास होगा कि हर युवा को उनके टैलेंट के हिसाब से राजीव युवा मितान क्लब से जोड़कर उनका मान सम्मान बढाऊ और उन्हे ंसीएम भूपेश बघेल का आशीर्वाद प्राप्त करा सकूं।