छत्तीसगढ़

श्याम नगर में बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़ आधी रात की घटना से छावनी थाना क्षेत्र के लोगों में भारी दहशत

भिलाई । घर के बाहर खड़ी कार और माल वाहक छोटे वाहनों पर बदमाशों ने आधी रात को तोडफ़ोड़ कर दिया। इस घटना को लेकर छावनी थाना क्षेत्र के केम्प- 2 श्याम नगर में खौफ  का माहौल बन पड़ा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

श्याम नगर इलाके में आधी रात को आधा दर्जन के करीब वाहनों पर अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत आज सुबह पीडि़तों ने छावनी थाने में आकर की है। शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। आरोपियों के दबोचे जाने के बाद वाहनों में की गई तोडफ़ोड़ का कारण सामने आ सकेगा।

बताया जा रहा है कि रात को जब लोग सो रहे थे तब वाहनों में तोडफ़ोड़ की आवाज से उनकी नींद खुली। लेकिन बदमाशों के खौफ की वजह से बाहर निकलकर देखने या फिर विरोध करने की हिम्मत किसी ने भी नहीं दिखाई। इससे बदमाश बेखौफ होकर उत्पात मचाते रहे। घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। इनमें टाटा एस सहित कुछ कारें भी है जिसे क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना को लेकर लोगों में खौफ  के साथ बदमाशों के खिलाफ आक्रोश भी बना हुआ है।

की जा रही आरोपियों के पहचान: सोन
छावनी थाना टीआई विशाल सोन ने बताया कि घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है। आरोपियों की पहचान होते ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों के पकड़े जाने पर गाडिय़ों में की गई तोडफ़ोड़ की वजह सामने आ सकती है।

Related Articles

Back to top button