Uncategorized

*छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाए रखने के उद्देश्य के लिए व राज साहू के प्रयास के लिए प्रभारी योग आयोग ने की तारीफ*

छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रभारी ज्योतिष कुमार साहू ने की कलाकारों की तारीफ कलाकारों को बताया छत्तीसगढ़ संस्कृति का संरक्षण

छत्तीसगढ़ में गूंजी छत्तीसगढ़ी फिल्मों की गूंज सब बोल उठे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया – राज साहू

छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्मों का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

Abalone सिने अवार्ड के द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म महोत्सव का आयोजन निःशुल्क किया जा रहा है। बता दें कि यह फिल्म महोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें ऐसे छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। इन फिल्मों में जोहार छत्तीसगढ़, लोरिक चंदा, मया 2 जैसी चर्चित और लोकप्रिय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

इस फिल्म महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और उनके द्वारा इस का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके अलावा रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय समेत अन्य नेता भी इसमें शिरकत करेंगे।

 

यह फिल्म महोत्सव 27 मई से 2 जून तक रायपुर के गंजपारा प्रभात टॉकीज में चलेगा। इसके अलावा 4 जून को शहीद स्मारक भवन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। राज प्रॉपर्टी के डायरेक्टर राज साहू एवं दैनिक खबर भूमि समाचार पत्र के प्रधान संपादक अजय दुबे इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button