Uncategorized

*जिला अस्पताल में सचिव आर प्रसन्न द्वारा आकस्मिक निरीक्षण*

बेमेतरा:- बेमेतरा जिला चिकित्सालय अंतर्गत एम सी एच विंग में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का राज्य सरकार के सचिव आर प्रसन्न द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिला चिकित्सालय बेमेतरा जिसमें एन आर सी के बच्चो से मिले व परिजन से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट नजर आए वर्तमान में कलेक्टर के निर्देश पर एन आर सी 20 बिस्तर ब्यावस्था किया जा चुका है जो कि पहले 10 बिस्तर था इस केंद्र में कुपोषित बच्चो को विशेष देखरेख व उचित भोजन देकर सुपोषित किया जाता है, साथ में सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ वंदना भेले से स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली विशेष कर गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम संचालन की जानकारी लेते हुए कमियों को दूर करने हेतु आवशयक निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान जिलाधीश बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह छवई, सी एम एच ओ, एसडीएम बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता, डॉ प्रवीण प्रतीक प्रधान, डॉ समता रंगारी, मेट्रन देवजानी शिवारेर, संजय तिवारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button