छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया Police registered a case under 420 against the person who cheated in the name of getting job in Health and Education Department

तखतपुर टेकचंद कारड़ा बिलासपुर
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा थाना अंतर्गत ग्राम बेलगहना चौकी निवासी शांति उईके ग्राम सोनसाय नवागांव चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर में अपने पालक के साथ रहती है नर्सिंग के पढाई करने के बाद अपने घर में रहकर घरेलू कार्य करती है माह सितंबर 2021 में अपने अंकसूची का पंजीयन रोजगार कार्यलय बिलासपुर गई थी वहीं पर नैलू पुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी पिता लखनपुरी निवासी प्रीथमपुर जिला जीपीएम.से परिचय हुआ परिचय के दौरान नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी ने प्रार्थीया को बताया कि कलेक्टर आफिस व रोजगार कार्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में मेरा जान पहचान है स्वास्थ विभाग में नर्स की नौकरी लगावा लगावा दूंगा कहकर उसका मोबाईल नंबर तथा पता लिया दिनांक 30.09.2021 के दोपहर 02.00 बजे करीबन मुझे मोबाईल नंबर 6266970911 में नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी अपने मोबाईल नंबर 9630604589 में फोन कर दारसागर मोड के पास 100000 (एक लाख रूपये) लेकर बुलाया तब अपने भैया सहदेव उइके के साथ दारसागर मोड के पास पहुंच गये और वहां नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी से मिला तो वह नियमित चिकित्सा अधिकारी के भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन पात्र अपात्र सूची दिया जिसमें क्रमांक 02 में प्रार्थीया का नाम लिखा था यह देखकर नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी को नगदी 100000/- रूपये को दिया लगभग एक सप्ताह बाद दिनांक 12.10.2021 को मुझे फोन किया और बोला पुन: 80000/- (अस्सी हजार रूपये ) लगेगा तब उसे फोन कर अपने घर ग्राम सोनसाय नवागांव बुलाया और घर में सहदेव उईके होरीलाल श्याम श्रीमती साहिन बाई श्याम महोदव उईके के समक्ष नैलूपुरी को 80000/- रूपये नगदी दिया और बोला कि 30 दिसंबर 2021 तक स्वास्थ विभाग में तुम्हारा नौकरी लग जायेगा 31 दिसंबर 2021 को उसने स्वास्थ विभाग में पता किया तो पता चला कि स्वास्थ विभाग में कोई वेकेंसी नही निकली है कुछ दिन बाद एक अन्य सहेली ममता पाव निवासी मिट्ठू नवागांव दिनांक 15.10.2021 को मिली तो उसे बताया कि प्रीथमपुर निवासी नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी ने ममता पाव से शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मी की नौकरी लगवाने के नाम पर 80000/- (अस्सी हजार रूपये) लिया है नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी ने नौकरी लगाने के नाम पर नगदी 1800000/- तथा ममता पाव से 80000/- रूपये बेईमानी पूर्वक ठगी करकर लिया है उसे तथा सहेली ममता पाव दोनों के द्वारा नैलूपुरी उर्फ राहुल मरावी उर्फ नवल सोनवानी को रूपये वापस करने के लिए बोलते है तो रूपये देने के लिए टालमटोल कर रूपये वापस नही कर रहा है । मोबाईल फोन से संपर्क करने पर मोबाईल फोन नही उठा रहा है पुलिस ने प्रार्थीया की रिपोर्ट पर 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है

Related Articles

Back to top button