छत्तीसगढ़

आज तखतपुर विधानसभा मे “निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*आज तखतपुर विधानसभा मे “निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना ” के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल भरनी,बहतराई, मेण्ड्रा,गनियारी, मे लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ.रश्मि आशीष सिंह साथ में छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस सचिव आशीष सिंह ठाकुर के द्वारा साईकिल वितरण किया गया । छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है। जिसमें भरनी मे कक्षा 10 वी और 12वी के बालिकाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत अंक हासिल करने पर सर्टिफिकेट एवं टिफिन से सम्मानित किया गया ।तथा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में जागृति यादव प्रथम स्थान रही तथा कराटे राज्यस्तरीय में पायल बंजारे और निधि वस्त्रकार को मैरून बेल्ट से सम्मानित किया गया। ग्राम दैजा में 38 बालिकाओं को, भरनी 75 बालिकाओं को बहतराई में 35 बालिकाओं को और मेण्ड्रा में 34 बालिकाओं को तथा गनियारी में 48 बालिकाओ साइकिल वितरण किया गया। साथ मे भरनी हाईस्कूल बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया गया है। उक्त अवसर धर्मेश दुबे ,गरीबा यादव ,गुड्डा यादव ,किरण वस्त्रकार राधेश्याम मंजारे, उमादत्त धितृलहरे, अमित साहू मथुरा सूर्यवंशी, विक्रमादित्य दुबे ,रवि कौशिक, सुजाता अश्वनी कौशिक ,आरती बघेल संतोषी कौशिक, राजकुमार पात्रे ,पंचमती खैरवार संतोष कौशिक, संतोष सूर्यवंशी, देवा खैरवार, रमेश कौशिक, सतीश अवस्थी , जगदीश लहरें परमानंद बघेल ,जितेंद्र राज ,अशोक पांडेय ,विनोद यादव ,बद्री गुप्ता, प्रकाश बाजपायी,सुनील गुप्ता, एंव बी.ई.ओ.तथा प्राचार्यगण के.जी.एक्का, निशा तिवारी मीनाक्षी ममता मिश्रा,संगीता दास , पुष्पा अवस्थी एंव समस्त शिक्षक जितेंद्र कुमार घ्रुव, अल्का सिंह, मिलन कौशिक, एल.पी.पटेल, उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button