छत्तीसगढ़

भाजपा संघठन चुनाव कार्यशाला अभियान का कार्यक्रम आयोजित

✍Rajeev gupta

कोंडागांव । भाजपा कार्यालय अटल सदन कोंडागांव में संघठन चुनाव कार्यशाला अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक मे कोन्डागाव जिला के प्रभारी माननीय किरण देव जी सहप्रभारी पुर्व विधायक ब्रम्हा नेताम जी पुर्व मंत्री सुश्री लता उसेन्डा जी जिला अध्यक्ष मनोज जैन जी के उपस्थिति मे भारत माता के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

माननीय किरण देव जी ने कहा की भाजपा का कार्यकर्ता देवतुल्य कार्यकर्ता है जिनके दन से ही हमने छत्तीसगढ़ मे 15साल सरकार मे रहे ओर आपजे मेहनत से ही आगामी चुनाव ने हमे जीत मिलेगी।

सुश्री लता उसेन्डी ने कहा की पिछले हार के भूला पहले से भी ज्यादा हमे मंडलो कि बैठक करकर जनता के बीच जाकर सरकार के नाकामी को बताना है।

श्री ब्रम्हा नेताम ने कहा की 25नवम्बर तक संगठन का चुनाव होना है 20प्रतीशत सदस्य बढ़ाना था   जो 18से अधिक वर्ष से लोगों जोड़ना हैजो की हो गया ताकि अभी नगरीय चुनाव ग्राम पंचायत की चुनाव ने सही परिणाम आ सके सदस्य्ता  ऑनलाइन करना है जहा नेटवर्क सुविधा नही है वहा पत्रक आयेगा उस से सदस्य्ता ग्रहण करा सकते।

माननीय मनोज जैन ने कहा सरकार का क्या सरकार तो आती जाती है लेकिन आखरी छोर के छोटे से छोटे आदमी में तक भी पहुचना है और उसे जोड़ना है, जो पड़े परिवार के है उन्हें खास कर जोड़ना है। सरकारी कर्मचारी को छोड़ उसकी उतनी को जोड़ सकते है। कहने का मतलब जहा से हमारा वोट परसेंट बढे वैसे को जोड़ना है। नरवा गरवा काम भी है जिले में ढप यहां तक कि उल्टा लोगो की पैसा माँग रहे है2003 से पहले भी कांग्रेस की सरकार थी 1रुपये का चावल नही था। उतना टाइम नही दिए अभी क्यूँ जबकि रमन सरकार ने जब खेती को तीन गुना बड़ा दिए तो फिर कहा कि का कांग्रेस सरकार बड़ाई है।

भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जनता के लिए काम करेगा करता हैं कार्यक्रम में प्रवीर बदेसा, ओमप्रकाश टावरी, गोपाल दीक्षित, हरी शकर नेताम, प्रेम सिंह नाग, दीपेश अरोरा, चन्दन साहू, जितेंद्र सुराना, गणेश दुग्गा, धरम राणा जसकेतु उसेण्डी, बालसिंह बधेल, कृष्ण पोयाम, सन्जु पोयाम, प्रतोस त्रिपाठी, महेन्द्र धनराज, मालु, उतम मंडल, दसरथ, नन्दलाल, झुमुक, दिलिप दिवान, पन्कु   जयती कश्यप, रीता शुक्ला, प्रवीन, अस्वनी पान्डे, तुलसी साहु, रामेस्वर, मीनु, अशोक, लच्मी नाथ सोरी, भानु, रोसन एवं महीला मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button