छत्तीसगढ़

_जरूरत मंद लोंगो के लिए रक्तदान कर मदद के लिए आगे आ रहे है युवतियां_

*_जरूरत मंद लोंगो के लिए रक्तदान कर मदद के लिए आगे आ रहे है युवतियां_*

बिलासपुर/तखतपुर

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संचालक प्रत्येक दिन 10से 12 लोगों से रक्तदान करा रहे है और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं!_
_जब से रक्तदान के क्षेत्र में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संचालकों ने अपना मोर्चा सम्भाला हैं लोगों को आसानी से निःशुल्क ब्लड मिल रहीं हैं! इसी कड़ी में कटघोरा निवासी युवती खुशबु ठाकुर ने अपना बी पॉजिटिव ब्लड बिलासपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल मे गर्भवती महिला के लिए रक्तदान की। इतनी भीषण गर्मी में अपने सभी कार्य छोड़कर कटघोरा से बिलासपुर पहुँचकर सही समय पर ब्लड उपलब्ध करायी। रक्तदान करने वाली खुशबु ठाकुर ने लोगों को मीडिया के माध्यम से प्रत्येक 3 माह में रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया!महिला होकर रक्तदान करना आज के युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवती एवं महिला रक्तदाताओं से जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से जुड़ने की अपील भी की। जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने बताया कि समिति मुख्य रूप से तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, रायगढ़, अंम्बिकापुर, कोरबा, कवर्धा, महासमुंद में रक्तदान कर रहीं है!
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के सक्रिय संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, राहुल श्रीवास, ओंकार साहू, डॉ.नरेंद्र पटेल, अजय श्रीवास, अभय पांडेय, रमेश साहू, दीपक श्रीवास , सोभनाथ साहू, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, कुशाल सोनकर, कान्हा साहू,रोशन नेताम, रूपेश साहू, सुंदर लाल आदि सभी संचालकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना युवा लोगों से अपील कर रहे हैं, रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे युवा लोग रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। केवल पुरुष ही नहीं महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आ रहे है जिससे समिति के माध्यम से अधिकांशतः छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रोजाना 10से 12 मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।_

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button