मुख्यमंत्री निवास घेराव में कवर्धा जिले के सैकडों कार्यकर्ता हुए शामिल-पवन चंद्रवंशी

*मुख्यमंत्री निवास घेराव में कवर्धा जिले के सैकडों कार्यकर्ता हुए शामिल-पवन चंद्रवंशी*
*कवर्धा* । आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी छ.ग.के आव्हान पर एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा तथा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव आकांक्षा देवी के नेतृत्व में कवर्धा जिले के सैकडों कार्यकर्ताओं ने बीते कल को हसदेव अरण्य को बचाने के लिए मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने छ.ग.के कांग्रेस की सरकार को दोगली सरकार बताया,2018 के पूर्व जब कांग्रेश विपक्ष मे थी तो इसी कांग्रेस के सर्वाेच्च नेता राहुल गांधी ने कहा था,कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो वे आदीवासियों के साथ खडे रहेंगे और कोयला खदान नही खुलने देंगे हसदेव के जंगल को बचायेंगे,सरकार बनने के बाद इसी कांग्रेस सरकार ने खदानों को मंजुरी देना शुरू कर दिया है,जिस अडानी का कांग्रेस पर्दे के सामने विरोध दर्ज कराते रही है,आज उसी अडानी के सामने नतमस्तक है,यह कांग्रेस की दोगली निती है,आज हसदेव में अडानी ग्रुप द्वारा सैकडों पेडों को काट दिया गया है,वहा रहने वाले आदिवासियों को बेघर किया जा रहा है,केजरीवाल जी सही कहते है भाजपा कांग्रेस भाई भाई,देश बाटके खाए मलाई,यह नारा छ.ग.में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है,आम आदमी पार्टी इस भूपेश बघेल सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी देती है कि जल,जंगल,जमीन की लडाई में पार्टी आदिवासियों के साथ मिलकर इस लडाई को आगे तब तक जारी रखेंगी जब तक हसदेव में खनन की अनुमति नही रोकी जावेंगी। आज के मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम में कबीरधाम जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें।