वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए आरेपी को पकड़ा
वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए आरेपी को पकड़ा
कवर्धा, 23 मई 2022। कवर्धा वनमण्डल के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत दिनों उड़नदस्ता दल एवं पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के परिसर रक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा रहमानकांपा से बंदौरा मार्ग पर अवैध रूप से सायकल से जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया। टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17599/01 दर्ज कर नवलयादव ग्राम रहमानकांपा, तहसील पंडरिया, जिला कबीरधाम से 1 नग हीरो सायकल तथा 25 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी जप्त कर सुपुर्द में लिया गया। इसी प्रकार इसी परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में उड़नदस्ता दल एवं पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के परिसर रक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा सैगोना से बंदौरा मार्ग पर अवैध रूप से सायकल से जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया। टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17599/02 दर्ज कर दुलार ग्राम सैगाना तहहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 45 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी, पुनीलाल बैगा ग्राम सैगाना तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 45 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी और श्री जीवनराखन बैगा ग्राम सैगाना तहहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 40 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।