Fire in Nightclub : नाइट क्लब में लगी आग, जिंदा जले 29 लोग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

नई दिल्ली: Fire in Nightclub : तुर्किये के सबसे बड़े शहर इंस्तांबुल में मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। यह घटना के नाइट क्लब में आग लगने के कारण हुई और क्लब में आग उस समय लगी जब क्लब बंद था और उसमें रेनोवेशन का काम चल रहा था। मारे जाने वालों में ज्यादातर मजदूर थे। घायलों को इलाज केलिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पुलिस और मेडिकल टीमें भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : बुध की वक्री चाल ने बदली इन पांच राशिवालों की तक़दीर, पलक झपकते ही बदला भाग्य
5 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Fire in Nightclub : वहीं, पुलिस ने इस मामले में क्लब के मैनेजर समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लब इस्तांबुल के पॉश इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में स्थित है। शहर के गवर्नर ने मीडिया को बताया, यह हादसा भी हो सकता है और साजिश भी। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें क्लब का मैनेजर और रेनोवेशन टीम के लोग शामिल हैं। न्याय मंत्री यिलमाज तंक ने मीडिया से कहा कि अधिकारियों ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें क्लब का मैनेजर और रेनोवेशन का काम कराने वाला प्रभारी भी शामिल है।
इस्तांबुल के नाइट क्लब में लगी आग
जिंदा जले 29 लोग
आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल#Istanbul | #NightClub | #Fire | #FireAccident pic.twitter.com/w50t2Ee2CK
— IBC24 News (@IBC24News) April 3, 2024