ग्राम पंचायत बांधा तथा उसके आश्रित ग्राम यथावत हल्का नंबर 40 मुख्यालय कांपा में होंगे शामिल
*ग्राम पंचायत बांधा तथा उसके आश्रित ग्राम यथावत हल्का नंबर 40 मुख्यालय कांपा में होंगे शामिल*
रायपुर/ कवर्धा 21मई 2022/छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशान के आधार पर ग्राम पंचायत बांधा तथा उनके आश्रित ग्राम यथावत हल्का नंबर 40 मुख्यालय कांपा राजस्व निरीक्षक मंडल राजानवागांव तहसील बोड़ला में शामिल होंगे। इस संबंध में कलेक्टर कबीरधाम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-बोड़ला जिला कबीरधाम को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा 23 अगस्त 2019 में तहसील रेंगाखार-कला जिला कबीरधाम की सीमाओं में परिवर्तन करते हुए इसे पूर्ववत जिला कबीरधाम तहसील बोड़ला के राजस्व निरीक्षण मंडल राजानवागांव में शामिल किए जाने छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशन हुआ है। उक्त प्रकाशन के आधार पर ग्राम पंचायत बांधा एवं उनके आश्रित ग्राम झण्डी, केसदा, मण्डलाकोन्हा, सरोधा, सैगोनाडीह, किशनुगढ़, चौकी, धनडबरा एवं प्रतापगढ़ को यथावत हल्का नंबर 40 मुख्यालय कांपा राजस्व निरीक्षक मंडल राजानवागांव तहसील बोड़ला में शामिल किया जाना है।