बॉबे के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले शमशुल के पास कहां से आये 65 लाख
बॉबे का पक्ष लेते हुए शमशुल के विरूद्ध जांच और कार्यवाही करने कहा ज्ञानचंद ने
भिलाई। कांग्रेस नेता ज्ञानचंद जैन ने पुलिस महानिरीक्षक व राज्य सरकार से एशिसन के संचालक जी सुरेश बॉबे जो कि विभिन्न खेल संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले है, इसके साथ ही केरला समाज सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़ रहने वालें बॉबे की सामाजिक प्रतिष्ठा को कलंकित करने वाले सेक्टर 7 निवासी शमशुल खान के पास 65 लाख रूपये कहां से आये, इसकी जांच कराने की मांग की है। श्री जैन ने आगे कहा कि बॉबे के उपर हुई पुलिसिया कार्यवाही सुनियोजित तरीके से की गई शिकायत के आधार हुई है। बॉबे के खिलाफ 65 लाख रूपये हडपने का जो आरोप लगा है उससे साफ स्पष्ट है कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ साथ उनकी बढती हुई लोकप्रियता को समाप्त करना चाहते हैं। इसे उन्होनें एक घिनौना हरकत बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार पहले इस पूरे प्रकरण की जांच कराये और फर्जी शिकायत करने वाले के विरूद्ध सही कार्यवाही करें।