हाईवा और छोटा हाथी की टक्कर में 4 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें पूर्व सांसद के भतीजे की भी इस सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है पूर्व सांसद पहुंचे तखतपुर स्वास्थ केंद्र Four people died in the collision of Haiva and Chhota Hathi, in which the nephew of former MP has also died in this road accident. Former MP reached Takhatpur Health Center

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
हाईवा और छोटा हाथी की टक्कर में 4 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें पूर्व सांसद के भतीजे की भी इस सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है पूर्व सांसद पहुंचे तखतपुर स्वास्थ केंद्र
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद लखनलाल साहू का भतीजा ग्राम फरहदा थाना जरहागांव जिला मुंगेली में रहता है और जेसीबी चलाता है कल जेसीबी मशीन खराब हो बरेला में हो गई थी जिसे खड़ा कर वह बस से बिलासपुर चला गया था और बिलासपुर से रात लगभग 11:00 बजे जेसीबी मशीन इंजन को बनवा कर छोटा हाथी क्रमांक सीजी 10 AU 0496 से चार लोग आ रहे थे जिसमें
भुनेश्वर साहू पिंटू पिता भारत साहू उम्र 36 वर्ष निवासी अमोरा परसाकापा
ओमप्रकाश वर्मा पिता राम कुमार उम्र 22 वर्ष कडार
महेश साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 40 वर्ष फरहदा पूर्व सांसद लखन लाल साहू का भतीजा है
रघुवीर साहू पिता रामखिलावन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कुली लुथरा
बिलासपुर मुख्य मार्ग खमरिया के पास पहुंचेगी थे तभी विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए ठोकर मार दी जहां चारों घायलों को पुलिस ने गुजर रहे लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया पर चारों युवकों की मृत्यु हो गई थी पुलिस ने हाईवा क्रमांक CG08 AD 1051 जब तक कर लिया है वहीं हवा चालक मौके से फरार बताया जा रहा है