छत्तीसगढ़

विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल ने उरला में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

दुर्र्ग! नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमान्तर्गत वार्ड क्रमांक 57 उरला के निवासियों को बारिश के दिनों में चलने व्यवस्थिति, डामरीकरण सड़क के लिए आज विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरेज बाकलीवाल ने शुक्रवार को डामरीकरण संधारण कार्य वार्ड 57 पटेल चौक से लेकर सतनामी पारा मुर्रा भाठा से संगम चौक तक लागत 16.27 लाख रुपए से होने वाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया

गायस।विधायक व महापौर ने विकास कार्यों का भूमिपूजन कर उन्होंने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम सभापति राजेश यादव,गया जी पटेल, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले, एनआईसी व वार्ड पार्षद सुश्री जमुना साहू, मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद बृजलाल पटेल,बिजेंद्र भारद्वाज, व एल्डरमैन रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता,देव सिन्हा, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,विकास दमाहे उपस्थित थे।

विधायक अरुण वोरा ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व समय सीमा में कार्य को पूरा करने कहा। उन्होंने भूमिपूजन के दौरान भारी धूप में पेड़ की छांव मे चौपाल लगाकर नागरिको की समस्याओं को सुना,त्वरित निराकरण के निर्देश दिए और कहा की यदि आपके वार्ड में और भी कोई विकास कार्य कराने की जरूरत है, तो बताएं, आपकी मांग व जरूरत के अनुसार ही विकास कार्य होंगे।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा आप सबकी समस्याओं का निराकरण व 60 वार्डो व बस्तियों का पूर्ण रूप से विकास करना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार नए विकास कार्य शुरू हो रहे हैं ओर किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button