बीएसपी के तोडफ़ोड़ विभाग का लगातार जारी है अवैध कब्जा खाली कराओं अभियान शुक्रवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौज्ूादगी में खुर्सीपार में कराया गया अवैध कब्जा खाली
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं प्रवर्तन अनुभाग विभाग द्वारा प्रवर्तन विभाग के डीजीए के के यादव की अगुवाई में अवैधा कब्जा खाली कराने का अभियान लगातार चल रहा है। बीएसपी के मकानों में अवैध कब्जा कर आवास खाली नही करने वालों पर बीएसपी के तोडफ़ोड़ विभाग की गाज लगातार गिर रही है,
और लगातार कब्जों को खाली कराकर उसे सील किया जा रहा है और संपदा न्यायालय को सौंपा जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को भी खुर्सीपार क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अवैध कब्जाधारियों से बेजा कब्जा खाली कराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उपमहाप्रबंधक के के यादव शुक्रवार सुबह कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ खुर्सीपार क्षेत्र पहुंचे। यहां जोन-3 के सड़क 302 क़वाटर-14ए में पिछले तीन वर्षों से काबिज अवैध कब्जेधारी को बेदख़ल किया गया। इस बेजाकब्जा धारक द्वारा कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था। इसके चलते नगर सेवाएं भिलाई इस्पात संयंत्र ने संपदा न्यायालय में पारित डिक्री के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा खुर्सीपार थाना के पुलिस बल की मौजूदगी में बेजा कब्जा को खाली करवाया।
प्रवर्तन अनुभाग तथा आवास अनुभाग की टीम ने खुर्सीपार जोन-3 स्तिथ 14ए/302/11 अवैध कब्जेधारी से कब्जा खाली करवाकर उसे सील किया और उसे संपदा न्यायालय को सौंपा गया। यह आवास बीएसपी कर्मी को अलॉट हो चुका था, लेकिन बेजा कब्जा धारक इसे खाली नहीं कर रहा था। इस टीम के विशेष अभियान के तहत अब तक 277 आवास से अवैध कब्जेधारियों को बेदख़ल किया जा चुका है ।