Uncategorized

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों ने रेस्क्यू के तरीके सीखे

रतनपुर– संकुल क्लब कन्या रतनपुर, बालक रतनपुर ,कर्रा, सीस, रानी बछाली के सभी शिक्षकों का 17 मई से 19 मई 2022 तक तीन दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कन्या रतनपुर में संपन्न हुआ। जिसमें मास्टर ट्रेनर अशोक शर्मा, दीपक कहरा, राम रतन भारद्वाज, भानु मैडम, नंदिनी सिंह, मणी मैडम व गूंजा कटकवार ने बहुत ही अच्छे से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू करने के तरीकों का डेमो प्रस्तुत किया ।जिसे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी तरीकों का वहां पर अभ्यास कर उसे अपनाएं। ताकि वे सभी इन तरीकों को अपनी शाला में और समाज में जहां भी आवश्यकता है वहां प्रयोग करके घायलों को जान बचाने में एंबुलेंस के आने तक उनकी जान बचाने मैं सहयोग प्रदान कर सकें। इनमें कम घायल ,अधिक घायल, बेहोश ,पैर फैक्चर ,सांप काटने, बिच्छू काटने आदि के समय हम कैसे घायलों की मदद कर पाए। इसको बढ़िया से सिखाया गया।शाला में लैंगिक असमानता, शोषण से बचने, गुड टच, बैड टच के द्वारा बच्चों की मदद करने व्यक्तिगत सुरक्षा करने की बात को करने की बात को बहुत ही व्यावहारिक तरीके से प्रोजेक्टर के माध्यम से भी बताएं। इस कार्यक्रम के समापन में कन्या संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी ने बहुत ही ऊर्जा दायक उद्बोधन से सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में इसे लागू करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा रंगारंग गीत, कविता एवं नृत्य भी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। शिक्षक दिनेश पांडेय ने इस प्रशिक्षण को आज तक का सबसे अच्छा प्रशिक्षण बताते हुए ऐसे ही व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का आह्वान किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button