*अश्लील विडियो प्रसारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
बेमेतरा:- प्रार्थी ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चंद्र कुमार यादव का तथा एक महिला का शरीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील विडियो नगर में वायरल होने के संबंध में उल्लेख करते हुए अश्लील विडियो वायरल करने वाले च्रद्रकुमार यादव के विरूद्ध कार्यवाही बाबत उल्लेख करने पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 67,67ए आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी चंद्रकुमार यादव द्वारा एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान अपने मोबाईल से विडियो रिकाडिंग किया, जिसे उसके जान पहचान के व्यक्ति पृथ्वीराज ऊर्फ मंत्री सेन के द्वारा अपने मोबाईल में ट्रांसफर कर, अश्लील विडियो को नगर में वायरल कर देना बताया। आरोपी पृथ्वीराज ऊर्फ मंत्री सेन से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चंदराम यादव के मोबाईल में रिकाडिंग हुए विडियो को प्राप्त करना तथा अन्य व्यक्तियो को ट्रांसफर करना बताया।
आरोपी 1. चंदराम यादव ऊर्फ चंद्रकुमार यादव पिता स्वं. गैंदुराम यादव उम्र 47 साल साकिन ग्राम टेमरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा 2. पृथ्वीराज सेन ऊर्फ मंत्री पिता धनीराम सेन उम्र 25 साल साकिन नेवसा, थाना नवागढ जिला बेमेतरा को दिनांक 17 मई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि मोहन साहू, आरक्षक राहुल दुबे, राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र धनकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।