*स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के छात्रों के प्रवेश हेतु लॉटरी*

बेमेतरा:- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में राज्य शासन द्वारा एल.के.जी. एवं यू.के.जी. की कक्षाये सत्र 2022-23 से प्रारंभ किया जाना है। जिस हेतु एल.के.जी. के लिए 236 एवं यू.के.जी. के लिए कुल 191 आवेदन प्राप्त हुए। प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा ने बताया कि एल.के.जी. के लिए 182 एवं यू.के.जी. के लिए 161 आवेदन पात्र पाए गए हैं। प्राप्त आवेदनों में से पात्र एवं अपात्र आवेदनों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। विद्यालय में कक्षा एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के कुल 20-20 सीटों के विरुद्ध दिनांक 20 मई 2022 को प्रातः 11 बजे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के प्रांगण में लॉटरी निकाली जानी है। अतः जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पालक गणों को उक्त तिथि एवं समय पर विद्यालय में उपस्थिति होने की अपील की गई है।