छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेहरु आर्ट गैलरी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित एवं इंदिरा प्लेस सिविक सेंटर स्थित नेहरु आर्ट गैलरी में उप निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, छत्तीसगढ़ शासन के के द्विवेदी ने गुरूवार 29 अगस्त को बतौर मुख्य अतिथि गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व ओलंपियन बाक्सिंग व सहायक महाप्रबंधक क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ राजेन्द्र प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (मिल्स-1) जी सेनगुप्ता, उप महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक डी पी सतपथी, उप महाप्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग व्ही के श्रीवास्तव एवं उप महाप्रबंधक आईआर एवं सीएलसी  एस के सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत अवलोकन करते हुए कहा कि बीएसपी द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों को देखकर मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने खेल गतिविधियों पर केन्द्रित छायाचित्रों की प्रदर्शनी की प्रशंसा की और आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए जनसम्पर्क विभाग एवं संयंत्र कर्मी व स्पोट्र्स फोटोग्राफर श्री सुदिप्ता देव बर्मन बधाई के पात्र हैं। इस प्रकार की प्रदर्शनी के आयोजन से आज की युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति लगाव उत्पन्न होगा और वे पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को संवार सकेंगे।

विदित हो कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेहरु आर्ट गैलरी में जनसम्पर्क विभाग एवं संयंत्र कर्मी व स्पोटर््स फोटोग्राफर सुदिप्ता देव बर्मन के संयुक्त प्रयासों से भिलाई की खेल गतिविधियों पर केन्द्रित छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क जेकब कुरियन, उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क अरूण तोपनो, उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क एस के दरिपा, सहायक महाप्रबंधक जनसम्पर्क  प्रशांत तिवारी, उप प्रबंधक द्वय जनसम्पर्क सत्यवान नायक व नितिन कनिकदले सहित विभागीय कर्मचारी तथा कलापे्रमी नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 29 से 31 अगस्त तक संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Related Articles

Back to top button