शिव महिमा चलित झांकी होगा मुख्य आकर्षक का केंद्र
भिलाई। प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी नव युवा मित्र मंडल, न्यूखुर्सीपार द्वारा सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव का आयेजन सोमवार दो सितंबर से मंगल भवन के पास, जीई रोड,भिलाई में किया जा रहा है। आयोजक समिति के संस्थापक सदस्य भूषण अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गणेश जी का विशाल मंदिर व शिव महिमा चलित झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। सोमवार दो सितंबर को संध्या चार बजे श्री गणपति की स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन प्रात: साढ़े आठ बजे तथा संध्या साढ़े छ: बजे आरती किया जाएगा। शुक्रवार तेरह सितम्बर को झांकी का विसर्जन संध्या छ: बजे शिवनाथ नदी में किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सहित राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा संसद विजय बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई विधायक व महापौर देवेंद्र यादव, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भिलाई चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले, पूर्व मंत्री बीड़ी कुरैशी, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, समाजसेवी व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, समाजसेवी राकेश पाण्डेय, संजसेवी विजय अग्रवाल, शाकुन्तल ग्रुप के डायरेक्टर संजय ओझा, समाजसेवी अनित अग्रवाल, समाजसेवी मनोरमा सिंह तथा आईजी दीपांशु काबरा उपस्थित होंगे। समिति द्वारा पंडाल व साज सज्जा का कार्य करवाया जा रहा है साथ ही आने वाले भक्तों के लिए हर प्रकार की सुविधा के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।