छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम जिला की कार्यकारिणी घोषित Chhattisgarh Active Journalists Association declared the executive committee of Kabirdham district

*छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम जिला की कार्यकारिणी घोषित*

*कवर्धा* । प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी की अनुशंसा व जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में कबीरधाम सक्रिय पत्रकार संघ के जिला इकाई का गठन किया गया।पत्रकार हितों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे सक्रिय पत्रकार संघ के संरक्षक के रूप में जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चंद्रवंशी, पवन तिवारी, रूपेश चंद्रवंशी वही जिला अध्यक्ष के रूप में विकास सोनी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, रामावतार साहू, अभिषेक ताम्रकार, जिला महासचिव पदमराज सिंह ठाकुर, जिला सचिव अजय जांगड़े, प्रहलाद साहू,जिला कोषाध्यक्ष रूपेश महोबिया,कार्यकारिणी सदस्य के रुप में कमलनाथ योगी, ,रवि ग्वाल, टीकम निर्मलकर, बहादुर सोनी, आयुष्मान तिवारी,रामराज चंद्राकर, मनोज बंजारे, जीतेश चंद्राकर, राजेश्वर साहू,विकास अग्रवाल,कोमल निर्मलकर,रोहित पाली, विवेक पाली दिलीप साहू, को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बनाया गया।

Related Articles

Back to top button