कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति …..प्रबल प्रताप सिॆह जूदेव, जेल भरो आँदोलन मे बढ चढ कर हिस्सा लिया भाजपा कार्यकर्ताओ ने
कोरिया -जेल भरो आन्दोलन मे ॊहभागिता निभाते भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए हाल ही मे छत्तीसगढ सरकार व्दारा लाए गए कानून को काला कानून कहकर जेल भरो आन्दोलन मे सहभागिता निभाई
ज्ञात हो की कोरिया में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस की भूपेश सरकार पर हमला करते हुवे प्रबल प्रताप सिंह जुदेव हसदेव की सुरक्षा का मुद्दा आंदोलन में उछालते हुए भूपेश सरकार को घेरने का प्रयास किया। प्रबल ने आगे भूपेश सरकार की नाकामी बता वायदाखिलाफ़ी के मुद्दे पर प्रहार किया। प्रबल ने धर्मांतरण व गौरक्षा के मुद्दे पर भी भूपेश सरकार को जमकर घेरा। राज्य में दिनों दिन बढ़ रही बिजली की समस्या, प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे, स्व.सहायता समूहों से रेडी टू ईट छिनने के मुद्दे और तुष्टिकरण की घटिया राजनीति पर कांग्रेस को चारों तरफ से घेरने का पूरा प्रयास किया। प्रबल ने भूपेश सरकार पर धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ की अस्मिता व संस्कृति पर वार होना बताया है। कांग्रेस की भूपेश सरकार में वनवासियों के जल, जमीन व जंगल का सौदा होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस ने गत तीन साल में राज्य में विकास काड पहिया रोक दिया है जिससे मूलभूत सुविधाएं आमजनों तक नहीं पहुँच पा रही है। इस नाकामी के लिए भूपेश सरकार की तानाशाह रवैया व हीटलरी कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है।इस अवसर पर भैया लालरजवाड़े, चम्पा देवी पावले,श्याम बिहारी जैसवाल,कृष्ण बिहारी जैसवाल और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।