Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में चढा शातिर वाहन चोर, 09 वाहन बरामद जो पेट्रोल महंगा होने के कारण ऐसे वाहनो को बनाता था निशाना जिसमे पेट्रोल हो फुल पेट्रोल खत्म होने पर मोटर सायकल को छोड कर भाग जाते*

बेमेतरा:- बेमेतरा पुलिस के हत्थे ऐसा चोर आया है जो घुम-घुम कर पेट्रोल महंगा होने के कारण ऐसे वाहनो को बनाता था निशाना, पुछताछ पर शातिर चोर राम खेलावन द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया पेट्रोल महंगा होने के कारण मोटर सायकल को तब तक अपने पास रखता था जब तक उसमे पेट्रोल हो, जैसे ही पेट्रोल खत्म हो जाती तो दुसरे वाहन को चुरा लेता था। ऐसा वे लंबे समय से कर रहा था पुछताछ करने पर ग्राम खिलोरा, बेरला, खम्हरिया, साजा एवं अन्य स्थानों से मोटर सायकल चोरी करने के संबंध में बताया। शातिर चोर बेमेतरा जिले में कई दिनो से घुम-घुम कर चोरी के वारदातो को अंजाम दे रहा था जो दिनांक 14 मई 2022 को पुलिस के हत्थे चढा पुछताछ पर राम खेलावन ने बताया कि महगांई के मार के कारण पेट्रोल नही भरा सकने से घुम-घुम कर चोरी करता था।

उपरोक्त आरोपी – राम खेलावन साहू पिता लोमन साहू उम्र 30 साल साकिन करामाल थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न मोटर सायकल-

1. मो.सा. पल्सर क्रं. CG- 25 जे 7229, 2. मो.सा. पल्सर क्रं. CG- 25 – 5938, 3. मो.सा. पल्सर क्रं. इंजन नम्बर DHZCDG08085,

4. मो.सा.प्लेटिना क्रं. CG- 25 C – 0302, 5. मो.सा.एक्टीवा क्रं. CG- 25 एल – 3539, 6. एक कायनेटिक बोस रंग काला बिना नंबर का इंजन नंबर घिसा हुआ।, 7.मो. सा. स्पेंडर प्रो क्रं. CG – 07 – एई – 7804,

8. मो.सा. डिलक्स क्रं. CG – 10 – ईजे – 6320, 9. मो.सा. सुपर स्पेंडर क्रं. CG – 04 – डीएस – 1439, कुल 09 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 7,00,000/-रूपये (सात लाख रूपये) आंकी गई है।

उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बेमेतरा के अप.क्रं. 259/2022 धारा 379 भादवि, थाना बेरला अप.क्रं.127/2022 धारा 379 भादवि एवं थाना खम्हरिया व साजा के अपराध तथा इस्तगासा क्रमांक 02/2022 धारा 41(1-4) जाफौ., 379,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपी से पुछताछ की जा रही है जिनसे और कई मोटर सायकल मिलने की संभावना है।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रेम प्रकाश अवधिया थाना प्रभारी बेमेतरा, सउनि रेशमलाल भास्कर, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, अवधेश सिंह ठाकुर, गोविंद क्षत्री, दिनेश मंडावी, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल, राजू धीवर एवं थाना/चौकी के अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button