Uncategorized
*सतनामी समाज गौरव सम्मान से सम्मानित हुए कुम्ही सरपंच मनीष टंडन*

राजधानी रायपुर मे आयोजित छत्तीसगढ प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज गौरव सम्मान एवं युवा महोत्सव मे कुम्ही के युवा सरपंच मनीष टंडन सतनामी समाज मे उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सतनामी समाज गौरव सम्मान से सम्मानित हुए! इस पर गांव के समस्त युवाओं,समाज प्रमुखों और बेमेतरा जिला के समस्त सतनामी समाज ने हर्ष व्यक्त किया है !