Uncategorized
सम्मतलाल कौशिक बाल संस्कार विद्या निकेतन तिलई की छात्रा कुमारी दीपाली कौशिक ने कक्षा 10वी में 94.1% हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

तिलई: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में आ.ऊ.मा तिलई एवं सम्मतलाल बाल संस्कार विद्या निकेतन तिलई की छात्रा कु. दीपाली कौशिक 94.1%, कु. अनिता मरावी 91. 6%, कु. कामना बरेठ 90.3%, कु. पूनम कश्यप 90.1%, कु. परी कौशिक 89%, कु. रेणुका यादव 83.5% एवं यश मानिकपुरी 81% हासिल का क्षेत्र का बढ़ाया मान विद्यालय के व्यस्थापक शंकुन्तला कौशिक एवं प्राचार्य सी.के कौशिक और साबित कौशिक ने इस सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि ये छात्र जज, IAS, पुलिस, डाक्टर, शिक्षक बन कर करना चाहते हैं देश सेवा, सभी विद्यार्थियों को उनके सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार ने उनको उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।