किसान की बेटी ने किया कमाल सरकारी स्कूल गौरमाटी में पढ़ने वाली ज्योति साहू ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया Farmer’s daughter did wonders Jyoti Sahu studying in Government School Gourmati got first position in block
किसान की बेटी ने किया कमाल
सरकारी स्कूल गौरमाटी में पढ़ने वाली ज्योति साहू ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
नवागढ़/बेमेतरा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शासकीय शासकीय हाई स्कूल गोरमाटी के ज्योति साहू ने बढ़ाया मान 91.5% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं गांव और क्षेत्र समाज का नाम रोशन किया शनिवार को जारी किए गए परिणाम में जिले के शासकीय हाई स्कूल व गौरमाटी के होनहार छात्रा ज्योति साहू को जिले में सातवां स्थान मिला है जिसे सुनकर परिजन ने हर्ष जाहिर किया किसान परिवार के होने की वजह से ज्योति साहू अपने माता-पिता के साथ खेतों में भी काम में मदद करती है प्रतिभावनी छात्र ज्योति साहू ने बताया कि कवर्धा जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत गौरमाटी के किसान व ज्योति साहू के पिता जी श्री तुलसी साहू व अन्य परिवार बहुत खुश है माता पिता के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के फल स्वरुप मुझे उपलब्धि हासिल हुई है
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395