*हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित*

बेमेतरा:- सचिव छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में जिला बेमेतरा में 14190 विद्यार्थी में 13661 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए । बोर्ड द्वारा कुल 13660 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया । इसमें कुल 9038 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, कुल 729 पूरक घोषित किए गए । जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 66.16 रहा । कक्षा दसवी की परीक्षा में जिला बेमेतरा का 27वां स्थान रहा । हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिला बेमेतरा में कुल 10637 परीक्षार्थी में कुल 10426 प्रविष्ठ हुए । कुल 7588 परीक्षार्थी उत्तीर्ण ,कुल 1625 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 72.89 रहा । कक्षा बारहवी में जिला बेमेतरा का 26 वां स्थान रहा।
इस वर्ष कक्षा दसवी के मेरिट सूची में जिला बेमेतरा के 5 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया । इनमे आलोक साहू ज्ञानोदय पब्लिक बेमेतरा 97.50 स्थान 6वां, कुु. मुस्कान वर्मा न्यू गुरूकुल नवागढ 97.33 स्थान 7वां, रूपेन्द्र शा.हाईस्कूल अर्जुनी 96.83 स्थान 10वां, कु.भाविका सिन्हा ज्ञानोदय पब्लिक बेमेतरा 96.83 स्थान 10वां, कु.नुरिचा साहू स्वा.आत्मानंद बेमेतरा 96.83 10वां स्थान प्राप्त किया।
राज्य सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना-जनसामान्य के बच्चों को भी अंग्रेजी में शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया गया है। इस स्कूल से कक्षा 10वीं की छात्रा कु.नुरिचा साहू ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए जिला प्रशासन की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।