बारहवी मे सत्तर प्रतिशत परिणाम रहा सरकारी स्कूल तागा हायर सेकण्ड्री का
कोरोना काल के कठिन दौर के बाद भी सरकारी स्कूलो मे पढाई का स्तर तेजी से बढा है इसका सार्थक परिणाम जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा ब्लाक के तागा हायर सेकण्ड्री स्कूल मे देखने को मिला जहां कक्षा बारहवी के 27 छात्रो मे से 17 छात्र छात्राओ नेे सफलता प्राप्त किया है जिसमे से चार छात्रो का परिणाम पूरक रहा है वही केवल तीन छात्रो का परिणाम निराशाजनक रहा है तीन छात्र मुख्य परीक्षा मे असफल रहे वही तागा के सरकारी स्कूल की परीक्षा मे कामर्स और विग्यान विषय के छात्रो का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है संस्था के प्राचार्य डी के सोनी ने परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को उनके उज्जवल भविष्य की सुखद कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया है साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम मे सहयोग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ की सराहना करते हुए सभी शिक्षक साथियो को बधाई प्रेषित किया है