छत्तीसगढ़ के दुर्ग में होगा पहली बार क्रिकेट का महासंग्राम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-12-at-10.59.04-AM.jpeg)
16 मई से 31 मई तक इस महासंग्राम में होंगे शामिल दुर्ग आईजी पुलिस की टीम,प्रशासनिक अधिकारियों न्यायधीशों की टीम,अधिवक्ताओं और विभिन्न सरकारी विभागों की टीम शामिल।
दुर्ग । दुर्ग जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें एक सामान्य व्यक्ति इस महासंग्राम में शामिल नहीं होगा बल्कि इसमें शामिल होंगे दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, न्यायाधीश, अधिवक्ता, निगम जिले के शासकीय विभाग की टीम और प्रेस सहित सरकारी अधिकारी और विशेष लोगों की टीम ।
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के इवेंट प्रभारी मनविंदर सिंह ने बताया कि अभी तक इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ में कहीं नहीं हुआ है, इस कार्यक्रम में पूरी तरह जनता की मनोरंजन को ध्यान में रखकर ऐसे टीमों को सेट किया गया है जिसे जनता ने कभी क्रिकेट खेलते नहीं देखा है अभी तक इन टीमों के खिलाड़ी अपने अपने विभाग मैं मिले दायित्व को निभाते देखते आए हैं लेकिन पहली बार दुर्ग जिला प्रेस क्लब में एक ऐसी अनोखी तैयारी की है जिसमें इन सभी विभागों के अधिकारियों को क्रिकेट के महासंग्राम के मैदान पर उतारा गया है।
यह आयोजन पीसीसी ग्राउंड पदमनाभपुर दुर्ग में 16 मई से 21 मई तक टेनिस बॉल क्रिकेट रात्रि कालीन के रूप में रखा गया है और दुर्ग जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का यह मानना है कि जनता को इसका बहुत ही आनंद मिलेगा।