शासन की योजनाओं के प्रति लोगों को किया जागरूक महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में निकली ई-रिक्शा रैली

भिलाई। नगरीय निकायों में संचालित छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने आज भिलाई – चरोदा नगर निगम में ई-रिक्शा रैली निकाली गई। महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में चरोदा हनुमान मंदिर से निकली इस रैली को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभापति कृष्णा चंद्राकर व आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सहित विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने सहभागिता प्रदान की।
भिलाई-चरोदा नगर निगम ने आज जनहित में एक नई और अनूठी पहल किया है। स्वच्छ भारत योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन से प्रदत्त 26 ई-रिक्शा की रैली निकालकर निगम में संचालित शासन के विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर ने हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित संतोष शर्मा के साथ सभी ई-रिक्शा का पूजा अर्चना कर रैली को हरी झंडी दिखाया। महापौर निर्मल कोसरे ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर रैली की अगुवाई की। मौके पर निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर व आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सहित पार्षद और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रैली में शामिल सभी ई-रिक्शा में छत्तीसगढ़ शासन की नगर निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं से संबंधित पोस्टर लगाए गए थे। जन्म, मृत्यु, जाति, निवासी सहित 13 तरह के प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करने की अपील की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनाए सस्ती जेनेरिक दवाईयों के लिए धनवंतरी योजना, युवा, कला, संस्कृति एवं खेल के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना व स्वयं की जमीन पर पक्का आवास बनाने मोर मकान मोर चिन्हारी योजना का लाभ उठाने की अपील की।
भिलाई-चरोदा में बेहतर काम:बंछोर
मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज शासन से निगम को 26 ई रिक्शा मिला है। अभी 70 ई रिक्शा और आना है। इससे निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर हो जाएगी। महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि शासन से मिले ई-रिक्शा से रैली निकालकर लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज भिलाई-3 व चरोदा शहरी क्षेत्र में रैली निकाली गई। आने वाले दिनों में इस तरह की रैली ग्रामीण वार्डों में निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभापति कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि स्वच्छता कार्य के लिए शासन से ई-रिक्शा आने के बाद ग्रामीण वार्डों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी। जिसका लाभ स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम को मिलेगा।