छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बुद्ध पूर्णिमा पर 16 को मांस विक्रय रहेगा प्रतिबंध

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सीमा क्षेत्र में बुद्ध पूर्णिमा पर 16 मई को पशुवध गृह बंद रहेगा। साथ ही शहर के सभी बाजारों व आवासीय क्षेत्रों में मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आशय का आदेश शासन के पर्यावरण व नगरीय विकास विभाग से जारी हुआ है। आयुक्त ने जोन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पशु वध व मांस विक्रय करते पाए जाने पर निगम की टीम आवश्यक कार्रवाई करें।