मंत्री श्री अकबर ने 15 लाख 85 हजार रूपए की लागत से निर्मित कसौधन गुप्ता समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
मंत्री श्री अकबर ने 15 लाख 85 हजार रूपए की लागत से निर्मित कसौधन गुप्ता समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
शासकीय सेवा में चयनित और डॉक्टर बनने पर युवाओं को मोमेंटो प्रदान कर किया सम्मानित
समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नागरिकों को शॉल और श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित
कवर्धा, 13 मई 2022। छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज सैगोना रोड स्थित कसौधन गुप्ता समाज के 15 लाख 85 हजार रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने ऋषि कश्यप की प्रतिमा की पूजा-अर्चना, पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कसौधन गुप्ता समाज के युवाओं को शासकीय सेवा में चयनित होने और डॉक्टर बनने पर बधाई एवं शुभकानाएं दी। उन्होंने चयनित युवाओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया साथ ही समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नागरिकों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री होरी साहू, श्री अगम दास अनंत, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित महेश्वरी, श्री संतोष यादव, श्री सुनील साहू, श्री उत्तम गोप, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री राजेश माखीजानी, श्री राजकुमार तिवारी, श्री लेखा राजपूत, श्री बिरेन्द्र जांगडे, गुप्ता समाज से गीताशरण गुप्ता, श्री महेन्द्र गुप्ता, श्री धन्श्याम गुप्ता, श्री ओपी गुप्ता सहित समाज के सदस्य, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने कसौधन गुप्ता समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि समाज का भवन बनकर तैयार हो गया। उन्होने कहा कि लगातार यह प्रयास होता है कि सभी समाज के लिए भवन उपलब्ध रहे, ताकि समाजिक व्यक्तियों के घरों में होने वाले शादी, जन्मोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम भवन में किया जा सके। इससे सभी समाज को सुविधाएं उपलब्ध होगी। मंत्री श्री अकबर ने कसौधन गुप्ता समाज को नए भवन निर्माण की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने भी संबोधित किया।