छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेवानिवृत्त महानिदेशक स्व. श्री बासुदेव दुबे और श्रीमति कंचन चौधरी भदटाचार्य को पुलिस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

भिलाई – दिनांक 14 /08 /2019 को छ0ग0 संवर्ग क्रं भारतीय पुलिस सेवा कं सेवानिवृत्त अधिकारी श्री बासुदेव दुबे जी का उनके निवास स्मृति नगर में निधन हो गया 1
श्री बासुदेव दुबे का जन्म तत्का. सरगुजा जिले के ग्राम जनकपुर, तह. रामानुजगंज में दिनांक 31 दिसम्बर 1946 को हुआ था । एमए. तक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अपनी शासकीय सेवा वर्ष 1969 में मध्यप्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के रूप में शुरू की । वर्ष 1971 में उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा हेतु हुआ । सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जबलपुर से उन्होंने पुलिस सेवा की शुरूआत की । वे विदिशा, सागर. मंदसौर तथा दुर्ग जिलों के पुलिस अधीक्षक, बस्तर गुप्तवार्ता एवं विसबल के डीआईजी, गुप्तवार्ता तथा सीआईडी में पुलिस महानिरीक्षक तथा संचालक, लोक अभियोजन के रूप में पदस्थ रहे । छत्सीसगढ़ में वे महानिदेशक, जेल एवं नगर सेना रहे तथा 31 दिसम्बर 2006 को सेवानिवृत्त हुए !
आज दिनांक 28/08/2019 को पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, रायपुर में स्व. श्री बासुदेव दुबे की स्मृति में आयोजित शोकसभा में पुलिस महानिदेशक श्री डीएम. अवस्थी द्वारा स्व. श्री बासुदेव दुबे को मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व का अधिकारी बताते हुए पुलिस विभाग में उनक द्वारा समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा तथा कार्यकुशलता के साथ निर्वहन की गई कार्यो को याद किया गया । पुलिस महानिदेशक श्री डीएम. अवस्थी तथा महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.विज अति0 पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अति० पुलिस महानिदेशक श्री पवन देव एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई एवं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
दिनांक 27/08/2019 को 1973 बैच उत्वराखण्ड संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा की सेवानिवृत्व पूर्व पुलिस महानिदेशक श्रीमति कंचन चौधरी भदटाचार्य का निधन मुबई में हुआ। छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार की ओर से देश के प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक के तौर पर उनके कार्या को स्मरण करते हुए भावपूर्व श्रद्धांजलि दी गई ।

Related Articles

Back to top button