विजय बघेल ने भिलाई चरोदा के लिए विपिन को नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि
भिलाई। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने नगर निगम भिलाई चरोदा के लिए विपिन चंद्राकर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर भिलाई चरोदा निगम के समस्त पार्षद, वार्डवासी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सांसद बघेल का अभार व्यक्त किया है कि उन्होंने एक युवा ऊर्जावान को नगर निगम में प्रतिनिधि के रूप में चुना। इस पर विपिन चंद्राकर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सांसद के प्रति विशेष अभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इस आशीर्वाद स्वरुप मिले दायित्व पर हमेशा तत्परता से लगा रहूंगा और केंद्र शासन की योजनाओं को जमीन पर लाकर लोगों तक जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। विपिन चन्द्राकर को सांसद प्रतिनिधि बनने पर पार्षद तुलसी ध्रुव, राम खिलावन वर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, महेंद्र यादव, अमित सोनी, संजय यादव, केवल चंद्राकर, प्रेमलता चंद्राकर, राजा पाठक, बाबा वर्मा, तेजस पाल, आकाश ठाकुर, हरी लाल सोनी, दुर्गा ठाकुर, हर्षित साहू, नवदीप सोनी, पुरुषोत्तम वर्मा आदि ने बधाई दी है।