छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नये पुलिस अधीक्षक आधी रात को निकले शहर की सुरक्षा की जानकारी लेने

भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने आधी रात को शहर भ्रमण करते हुए की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात्रि गश्त के फिक्स प्वाइंट का औचक निरीक्षण कर तैनात पुलिस कर्मियों को जान माल की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बैंक व व्यवसायिक शो रूम में सेवा दे रहे निजी सुरक्षा कर्मियों से भी उन्होंने बातचीत की।

रात्रि सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के पहले पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर रात्रि गश्त में लगे अधिकारी- कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। उपस्थित पुलिस बल को उन्होंने ब्रीफ करते हुए कहा कि रात्रि गश्त एक महत्वपूर्ण सुरक्षा ड्यूटी है। आम जनता में सुरक्षा का एहसास हो इसलिए पुलिस गश्त प्वाइंट व अपने बीट पर सजगता  सतर्कता एवं पूर्ण सावधानी से लगातार गश्त करते हुये निगरानी रखेए जिससे अपराधों पर अंकुश लगेगाए साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है। भीड-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थान, सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों  व  सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव रात्रि गश्त में लगे फिक्स प्वाइंट का भी आकस्मिक चेकिंग किया। ड्यूटी पॉइंट पर लगे बल से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने  निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button