Uncategorized

*मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग तैयारी सुनिश्चित कर लें-कलेक्टर*

*(आवेदनों के लंबित प्रकरणों को करें तत्काल निराकरण, कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक)*

 

बेमेतरा:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेमेतरा जिले में आकास्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कलेक्टोरेट मेें आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमीनी स्तर पर आम लोगों से भेंट मुलाकात कर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकारी काम काज की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर ने मैदानी अमले की मुख्यालयों में नियमित उपस्थिति, राशन दुकानों का बेहतर संचालन, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधाएं, धनवंतरी मेडिकल स्टोरों का संचालन सहित सभी शासकीय काम काज में कसावट लाने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधीश ने कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत सभी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र स्कूल स्तर पर बनाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी गौठानों में शत प्रतिशत बोरवेल कराने, पम्प लगाने, गोबर खरीदी, वर्मी टैंक बनाने, वर्मी कम्पोस्ट बनाने, शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने वन ,कृषि, उद्यानिकी विभागों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने तथा नियमित भुगतान कराने कहा है। गौठानो में आजीविका केंद्र के रुप में विकसित करने को कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनरूप भूमि चिन्हित करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त हुए सभी आवेदनों का निराकारण समय सीमा के भीतर करनें के निर्देश दिए है। उन्होने निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं में तेजी लाने, भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण, हाट बाजार क्लीनिक योजना, सौर सुजला योजना तथा पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जन चौपाल शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत सहायता,नामांतरण-बंटवारा, राशन दुकान, मजदूरी भुगतान,नाला सफाई, भू-अर्जन का मुआवजा,उपचार हेतु आर्थिक सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड,परिवार पेंशन आदि से संबंधित जनसमस्याओं-मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button