छत्तीसगढ़
25 मई को जिले में मनाया जायेगा झीरम घाटी श्रंद्धाजलि दिवस
25 मई को जिले में मनाया जायेगा झीरम घाटी श्रंद्धाजलि दिवस
कवर्धा, 10 मई 2022। प्रदेश के समान्य प्रशासन विभाग द्वारा कलेक्टरों को पत्र जारी कर 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर उक्त तिथि को सवेरे 11 बजे 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 मई 2013 को बस्तर अंचल के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा। झीरम घाटी श्रंद्धाजलि दिवस के अवसर पर बुधवार 25 मई को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) कबीरधाम सहित जिले के विभिन्न विभागों में झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा।