छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमआईसी ने दी कई विकास कार्यों की स्वीकृति

भिलाईतीन। महापौर परिषद् की बैठक में महापौर कक्ष में हुई। वार्ड 07 विश्वबैंक कॉलोनी में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के पुनरीक्षित व्यय 13.4 लाख, वार्ड 32 में निर्माणाधीन सी.सी.रोड एवं नाली पर पुरनीक्षित व्यय 6.67 लाख, वार्ड 02 में आर.सी.सी.नाली के निर्माण पर अतिरिक्त व्यय 1.87 लाख, वार्ड 37 आर.सी.सी.नाली पर अतिरिक्त व्यय 1.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।

वार्ड 07 में राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत डॉ बी.आर.अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन लागत 3 करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की स्वीकृति, वार्ड 38 सोमनी में एन.टी.पी.सी सेल निधि से सामुदायिक भवन हेतु प्राप्त निविदा से न्यूनतम दर 19.23 प्रतिशत कम पर राशि 27.34 लाख व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड 38 सोमनी स्थित डोंगिया एवं सद्भावना तालाब को मछली पालन हेतु एम.आई.सी की बैठक 28.04.2018 में लिये गये निर्णय को यथावत रखते हुये कार्यवाही करने की स्वीकृति। इसके साथ ही निगम क्षेत्र अंतर्गत भवनों में स्थाई डिजीटल कम्प्यूटराईज्ड नंबर प्लेट लगाने के लिये आमंत्रित रूचि की अभिव्यक्ति से प्राप्त दर पर कार्य करने के लिये सक्षम स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया है।

इस बैठक में श्रीमती चंद्रकांता माण्डले महापौर, एम.आई.सी सदस्य चंद्राप्रकाश पाण्डेय, राजु देवांगन, किशोर साहू, रोहित साहू, श्रीमती तुलसी मरकाम, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती अर्पणादास गुप्ता साथ ही किर्तीमान सिंह राठौर आयुक्त, अश्वनी चंद्राकर निगम सचिव, आर.के.चंद्राकर ई.ई, प्रकाशचंद थवानी ए.ई, सी.बी.परगनिहा ए.ई, श्रीमती अरूणिमा दुबे आर.आई, अहमद अली, लिगेश्वर राव उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button