छत्तीसगढ़

मनरेगा कर्मचारी/मितानिन के समर्थन में जोगी कॉग्रेस करेगी सद्बुद्धि यज्ञ

मनरेगा कर्मचारी/मितानिन के समर्थन में जोगी कॉग्रेस करेगी सद्बुद्धि यज्ञ
कवर्धा -पिछले दो माह से हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मचारी एवं मितानिनों का सुध लेने सरकार का एक नुमाइंदा नजर नहीं आ रहा, जिस तपती धुप में लोग अपने घर से नहीं निकल रहे उस तपती धुप में महिला पुरुष सभी एक टेंट के निचे पिछले दो माह से आंदोलनरत हैँ, लेकिन सरकार आज भी किसी प्रकार से आश्वासन देने तक तैयार नहीं है, पिछले विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के कद्दावर मंत्री श्री टी. ऐस. सिंहदेव जी स्वयं आकर वादा किये की सरकार बनने के 10 दिन के भीतर मनरेगा कर्मचारियों की मांग पूर्ण कर दी जायेगी मगर आज रास्ते से निकलते हुवे मंत्री जी मनरेगा कर्मचारियों को धमकाते दिख रहे हैँ, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की सोई हुई सरकार को जगाने एवं ईश्वर से उनसे सद्बुद्धि हेतु कवर्धा के सिग्नल चौक में सद्बुद्धि यज्ञ किया जायेगा, यज्ञ करके ईश्वर से प्रार्थना की जायेगी की सरकार को सद्बुद्धि मिले ताकी वर्तमान सरकार को अपना वादा याद आ जाये आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगले सप्ताह यज्ञ का आयोजन जनता कॉग्रेस छ.ग.जे समस्त विंग के अगुवाई में किया जायेगा, जंहा सरकार के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा

Related Articles

Back to top button