छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्ड वासियों के लिए बनी वरदान आयुक्त ने किया हितग्राही से बात.. सबने सुविधा को सराहा:

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत श्रमिकों को उनकी ही बस्ती में उनके द्वार के नजदीक सारी चिकित्सकीय सुविधाएं मिले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशानुरुप आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर प्रतिदिन 4 वार्डों में लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने वार्डों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवा रहे हैं। नगर पालिक निगम का स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल युनिट श्रमिक बस्तियों में जाकर अपनी चिकित्सकीय सेवा लगातार दे रही है। इस क्रम में आज सुबह आयुक्त हरेश मंडावी वार्ड 39 कचहरी वार्ड गांधी नगर डिपरा पारा के शिविर में पहुँचकर  हितग्राही से बात की,सबने सुविधा को सराहा।

हितग्राहियो ने कहा मोबाइल मेडिकल यूनिट में जांच व इलाज की सेवाएं हो बेहतर हो रही है।इसमें सभी वर्ग व उम्र के लोग अपनी बस्ती में अपने घर के समीप लगे शिविर में आकर नि:शुल्क जांच कराकर दवाइयां ले रहे हैं। इस योजना का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।अब तक कुल आयोजित कैम्प, 1766,कुल लाभान्वित मरीज, 124000,कुल लैब टेस्ट, 21377,दवा वितरण के लाभान्वित मरीज, 106840,मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्ड वासियों के लिए बनी वरदान,घर के द्वार पर एमएमयू पहुंचने से हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button