छत्तीसगढ़

जीपीएम पुलिस अधीक्षक की अभिनव पहल

*👉जीपीएम पुलिस अधीक्षक की अभिनव पहल*

*👉पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने व तनाव दूर करने किया “अभिप्रेरणा” कार्यक्रम का आगाज*

*👉 जवानों के साथ संगीत में थिरके और गुनगुनाये पुलिस अधीक्षक

 

 

दिनाँक 7/5/2022 को पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए *अभिप्रेरणा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को तनाव मुक्त रखना, उनका मनोबल बढ़ाना, वरिष्ठ अधिकारीगण जवानों बीच का संकोच दूर हो, जवानों और अधिकारियों के मध्य पारिवारिक परिवेश में संवाद हो, उनकी समस्याओं को सुने एवं उनका उचित निराकरण करायें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने के कुछ महत्वपूर्ण बातें बताकर अपने निजी जीवन के अनुभव कार्यक्रम में साझा किए । उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहने के लिए सबसे पहले हमें अपने शरीर को शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखना होगा । इसके लिए योगा, व्यायाम, सायकलिंग आदि बहुत से तरीके हैं, जितना हो अपने व्यवसायिक एवं निजी जीवन में व्यस्त रहें । अपने शौक (Hobby) चाहे वो खेलना, किताबें पढाना, फिल्में देखना कुछ भी हो उसके लिए समय निकाले जिससे स्ट्रेस कम किया जा सकता है । सबसे महत्वपूर्ण बात उनके द्वारा कहा गया कि हम सभी के सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, ट्युटर व्हाट्सअप में बहुत से फ्रेण्डस हैं, अच्छी बात है पर अपने आसपास के लोगों को ख्याल रखना हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, उनसे प्रतिदिन बातचीत करना, बहुत महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों से मिलें उनसे बातचीत करें अपनी समस्या/परेशानी उन्हें बताएं , उनकी कोई समस्या हो उसे पूछें , जिससे उसका हल निकाला जा सकें । तनाव हर उम्र के लोगों को हो सकता है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से वर्तमान में ड्यूटी दौरान एवं व्यक्तिगत दिनचर्या में किन-किन बातों पर स्ट्रेस आता है पूछा गया और उन्हें परामर्श दिए ।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्र, महिला पुलिस बल एवं जवानों के द्वारा नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का उत्साह वर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के साथ नृत्य करते हुए गायन की प्रस्तुति की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने कहा कि जिले में बल की कमी है फिर भी उपलब्ध बल के द्वारा पूरी उर्जा के साथ कार्य किया जा रहा है निश्चित ही उनके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण श्रेणी का है इस संबंध में पुलिस बल के तनाव को दूर करने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button