छत्तीसगढ़

गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में बाधा उत्पन्न करने पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested father for obstructing arrest warrantee

*👉गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में बाधा उत्पन्न करने पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*👉पुत्र जगनंदन लूनिया के खिलाफ दर्ज है मारपीट एवं डीजल चोरी का मामला*

*👉थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 129/22 धारा 186, 353, 332 भादवि*

परासी मरवाही निवासी जगनन्दन लोनिया के विरुद्ध माननीय जेएमएफसी न्यायालय मरवाही से मारपीट के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी है तथा आरोपी के विरुद्ध डीजल चोरी का प्रकरण में थाना मरवाही में विचाराधीन है मुखबिर से सूचना प्राप्त की आरोपी अपने घर आया हुआ है थाना प्रभारी मरवाही अपनी टीम के साथ वारंटी गिरफ्तारी हेतु मौके पर पहुंचे। जो कि आरोपी के पिता कामता प्रसाद लोनिया पुलिस को देख कर दरवाजा बंद करने लगा दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने पर दरवाजा नही खोल रहा था जिस कारण अभियुक्त पीछे तरफ से मौका पाकर भाग गया।

दरवाजा खुलवाने पर दरवाजे पर खड़े पुलिस वालों से वाद विवाद करने लगा तथा अभियुक्त की मोटर साइकिल अपाचे एमपी 65 MA-3150 को पुलिस के कब्जे में लेने के प्रयास करने पर शासकीय कार्य मे अवरोध करने पर कमला प्रसाद लोनिया पिता छोटकउना लोनिया 55 साल निवासी परासी के विरुद्ध थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 129/22 धारा 186, 353, 332 भादवि कायम कर गिरफ्तार कर किया गया है।

Related Articles

Back to top button