छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई महिला महाविद्यालय बी.एड. केसभी छात्र उत्तीर्ण 

भिलाई। हेमचन्द यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के नतीजों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने फिर एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। कॉलेज के बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम शत-प्रतिशत रहे तथा सभी छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान कीर्ति बापट 82 प्रतिशत, द्वितीय स्थान कामिनी भारद्वाज 79 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जी.तृप्ति तथा अनुराधा उपाध्याय ने 76 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्राप्त किया। उपरोक्त परीक्षाफ ल में 12 प्रतिशत छात्राओं ने 75 से 80 प्रतिशत, 35 प्रतिशत छात्राओं ने 70 से 75 प्रतिशत तथा 53 प्रतिशत छात्राओं ने 60 से 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर इस वर्ष भी अध्ययन में महाविद्यालय के श्रेष्ठता के उच्च स्तर को बरकरार रखा। उल्लेखनीय है कि तृतीय स्थान प्राप्त कॉलेज की छात्रा अनुराधा उपाध्याय ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के घोषित परिणामों में भी सफलता हासिल कर क्वालिफ ाई किया है।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.ज़ेहरा हसन, वाइस-प्रिंसिपल डॉ.संध्या मदनमोहन, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शासी निकाय के.पटेल, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा शिक्षा विभाग की हेड डॉ.मोहना सुशांत पंडित ने बी.एड. की छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सेनिशा पैट्रीक एवं नाजनीन बेग ने भी सफ ल छात्राओं को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button