छत्तीसगढ़

खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन

खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन
नारायणपुर, 07 मई 2022- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स (बालक/बालिका) एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी (आवासीय) आरंभ की जानी है, जिसमें एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबड्डी में 30 बालिका खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से किया जाना है। खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बिमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इस हेतु दिनांक 06 एवं 07 मई, 2022 को क्रीडा परिसर मैदान , नारायणपुर में खेल अकादमी में प्रवेश हेतु 13-17 वर्ष के बालक एवं बालिका प्रतिभागियों का टेस्ट एवं खेल के आधार पर कौशल टेस्ट लिया गया है। एथलेटिक्स में 06 बालक एवं 6 बालिका तथा कबड्डी में 05 बालिका उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु किया गया। इस दौरान लगभग 100 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button