छत्तीसगढ़

अप्रैल महीने का मुफ्त चावल मई में मिलेगा Free rice for the month of April will be available in May

अप्रैल महीने का मुफ्त चावल मई में मिलेगा

बिलासपुर 06 मई 2022

अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को अप्रैल महीने का मुफ्त चावल मई महीने में एक साथ प्राप्त होगा। उन्हें प्रति सदस्य 5 किलोग्राम के हिसाब से अतिरिक्त चावल दिया जायेगा। खाद्य विभाग द्वारा जिले की सभी राशन दुकानों में इसके लिए अतिरिक्त चावल का भण्डारण कर दिया गया है। इन परिवारों को मई के साथ-साथ अप्रैल महीने का भी चावल आवंटित किया जायेगा। उन्हें निःशुल्क रूप से यह चावल दिया जायेगा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि सितम्बर 2022 तक अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को अतिरिक्त चावल प्रदाय किया जायेगा। उक्त परिवारों को सामान्य रूप से मिलने वाले चावल पूर्ववत मिलता रहेगा। जिले में अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के 4 लाख 16 हजार से ज्यादा परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button