छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन 13 मई तक आमंत्रित Application invited for operation of government fair price shop till May 13

शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन 13 मई तक आमंत्रित

बिलासपुर 06 मई 2022

शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवगांव के संचालन के लिए विकासखण्ड मस्तूरी के इच्छुक समूहों एवं संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में 13 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन के लिए वृहदाकार आदिम जाति बहुदेशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम के ही आवदेन स्वीकार किये जाएंगे।
उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के लिए सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल संलग्न प्रारूप में ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। लिफाफे के ऊपर शासकीय उचित मूल्य दुकान देवगांव के संचालन हेतु आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।
आवेदन पत्र के साथ समिति एवं संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति एंव संस्था के सभी सदस्यों के नाम, पते, समिति, समूह एवं पंचायत के बचत बैंक खाता की प्रमाणित छायाप्रति एवं अंतिम 3 माह का स्टेटमेंट, आवेदक समिति एवं संस्था के गत वर्ष के नवीनीकरण पावती की प्रमाणित प्रतिलिपि, आवेदन प्रस्तुत करने के दिनांक की स्थिति में आवेदक समिति एवं संस्था द्वारा किये जा रहे कार्याें की संपूर्ण जानकारी एवं निष्पादित हलफनामा, शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button