देश दुनिया

पत्रकारों के हर दुख सुख के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार The state government is standing with every sorrow and happiness of journalists.

छत्तीसगढ़ रायपुर।सबका संदेश। जनसम्पर्क आयुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा ने कहा कि पत्रकारों के हर सुख-दुःख में राज्य सरकार साथ खड़ी है. पत्रकारों व् परिवार की आपात चिकित्सा के लिए शासन की ओर से 2 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है. राजधानी पत्रकार गृह निर्माण समिति द्वारा मीट द मीडिया फैमिलीज कार्य्रकम की प्रथम कड़ी में जनसम्पर्क आयुक्त काबरा मोहबाबाजार स्थिति मीडिया सिटी पहुंचे। उन्होंने मीडिया कर्मियों के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान काबरा ने मीडिया कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए भूपेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया। सोसायटी के संरक्षक सुजीत सिंह ने मीडिया सिटी में सुविधाओं के विस्तार की योजना के बारे में बताया। उन्होंने आने वाले दिनों में पत्रकारों को मीडिया सिटी में आवास दिलाए जाने जैसी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सवाल-जवाब भी हुए – कार्य्रकम में मीडिया कर्मियों के परिवारों की ओर से संगीता गोस्वामी ,प्रतीक पांडे , निशा साहू, दानसिंह देवांगन सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम पाठक , 12 वी के छात्र तनय साहू के साथ ही पत्राकारिता छात्र वासुदेव साहू द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब काबरा ने दिए.

Related Articles

Back to top button